Mijajilal jain(Swatantr Patrakar)

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि कल यानि एक जून से जनता कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जा रही। इस दौरान सभी लोग पूरी गंभीरता के साथ कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। उन्होंने अपनी अपील में कहा है कि पिछले दिनों ग्वालियर जिले ने भी बड़े संकट का सामना किया है। अभी  कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है, पर वायरस अभी भी मौजूद है। इसलिए हम सभी कोरोना गाइड लाइन का पालन कर कोविड-19 संक्रमण की चेन न बनने दें, जिससे जिले में तीसरी लहर की नौबत न आये। श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। बार-बार बाजार न जाएँ, जो सामान लेना हो उसे एक बार में ही लेकर आएं। साथ ही कहा कि बिना मास्क लगाए घर से कदापि न निकलें। दो ग़ज़ की दूरी बनाए रखें और अपने हाथों को साबुन व सेनेटाइजर से लगातार साफ करते रहें। कलेक्टर ने दुकानदारों से भी अपील की है कि क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के निर्णय के पालन में धारा-144 के तहत जारी किए गए आदेश के अनुसार बारी आने पर अपनी दुकान खोलें। स्वयं मास्क लगाएँ और ग्राहकों से भी लगवाएँ, जो ग्राहक मास्क न लगाएँ उन्हें सामान न दें। साथ ही दुकानों के आगे गोल घेरे भी अवश्य बनवाएं, जिससे भीड़ जमा न हो। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ धारा-188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *