शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुरेश राठखेडा के साले ने शनिवार सुबह नाली विवाद को लेकर अपने पडोसी रमेश राठोर पर जान लेवा हमला कर दिया। इस हमले तीन अन्य लोग भी घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रमेश को शिवपुरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया लेकिन ग्वालियर ले जाते समय रमेश की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने विधायक के साले को गिरफ्तार कर लिया है।
पौहरी थाना पुलिस के अनुसार जिले के पोहरी के विधायक सुरेश राठखेडा के साले रघुनंदन धाकड का पडोसी रमेश राठौर से कई दिनों से विवाद चला आ रहा था। शनिवार सुबह विधायक के साले ने अपने साथियों को बुलाया और पडोसी रमेश राठौर और उसके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बुरी तरह से घायल होने के बाद भी विधायक का साला रघुनंदन, रमेश को पीटता रहा। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच रमेश और अन्य घायलों को अस्पताल भेजा। जहां रमेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। लेकिन एंबुलेंस शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर ही गई होगी कि रमेश की मौत हो गई।
पोहरी के एसडीओपी राकेश व्यास ने बताया कि हमने एफआईआर करने के लिए पीडित के परिजनों को बुलाया है परंतु वह आने के बाद फिर चले गए है। हमारी एफआईआर की पूरी तैयारी है। अब सूचना मिली है कि एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। हमने इस मामले में आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है।