मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के जौरा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्व. शर्मा की अन्येष्टि उनके गृहग्राम जापथाप में राजकीय सम्मान के साथ हुई। मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र मुकेश शर्मा ने दी।
स्व. शर्मा की अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शर्मा को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।