भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर में जिला शाखा में सेवारत एएसआई रतनलाल ने जहर खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में एएसआई को भोपाल रैफर किया गया है।
एएसआई रतनलाल वर्ष 2015 से जिला अपराध शाखा में पदस्थ है। आज शाम को वह वह अपने कार्यालय से घर जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने रास्ते में जहरीला पदस्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने से उनकी हालत बिगडी तो डायल 100 ने एएसआई को तत्काल सीहोर अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद एएसआई को भोपाल रैफर कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह एएसआई रतनलाल ने पारिवारिक परेशानी के कारण आत्म हत्या का प्रयास किया है, जबकि परिजनों का कहना है कि उन पर काम का दवाब अधिक था इसलिए जहर खाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।