श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर के अगरा थाना क्षेत्र के जंगल के बीच स्थित खाडी गांव में पुलिस ने दबिश देकर नकली घी व दूध बनाने की फैक्टरी पकडी। इसके बाद प्रशासन को सूचित किया, जहां मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और नकली दूध व घी सहित केमिकल बरामद किया।
बुधवार को अगरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि खाडी गांव में नकली दूध व घी बनाने की फैक्टरी चल रही है, इस पर पुलिस टीम ने फैक्टरी पर दबिश दी, जहां ग्वालियर निवासी हरिओम गुर्जर के द्वारा बीते एक साल से फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने एसडीएम त्रिलोचन गौड को सूचना भेजी, जिसके बाद एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। जहां दूध बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा केमिकल व एक हजार लीटर से ज्यादा दूध व नकली घी जब्त किया गया।
फैक्टरी के कर्मचारियों ने बताया कि उक्त दूध व घी को राजस्थान व ग्वालियर सहित अन्य जगह खपाया जाता था। प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई देर रात चलती रही, जिसमें दूध व घी की मात्रा मापने के साथ फैक्टरी की तलाशी ली जा रही थी। नकली घी व दूध बनाने वाले 2 कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।