भोपाल। मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित एक एटीएम में ‘कैश रीफिल’ के दौरान वैन से चार लाख रूपए भरा एक बक्सा (ट्रंक) चोरी हो गया। ट्रंक में सौ-सौ रूपए के चार लाख रूपए भरे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अल्पना टॉकीज के समीप स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कल शाम कैश रीफिल करने वाली एक कंपनी के कर्मचारी ‘कैश वैन’ के साथ पहुंचे। वहां कैश रीफिल के लिए दो कर्मचारी एटीएम के अंदर गए, लेकिन चालक और एक सुरक्षा कार्ड वैन के पास मौजूद रहे, इसी बीच वैन में रखा बक्सा चोरी हो गया।
जब एटीएम के अन्दर गए दोनों कर्मचारी वैन से बक्सा निकालने आये तो बक्सा गायब मिला। पुलिस ने ‘कैश रीफिल’ करने वाली कंपनी के एक कर्मचारी दीपेश राय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। दीपेश ने पुलिस को बताया कि कैश वैन के अन्दर रखे बक्से में सौ-सौ रूपए के चार लाख रूपए के नोट भरे थे। घटना के बाद पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले, जिसमें एक युवक वैन से बक्सा उतारकर ले जाता दिख रहा है। हालांकि उसका चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।