इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में कोख में ही बच्चे को मारने के जुर्म में पुलिस ने मॉं पर केस दर्ज किया है। आरोपी युवती ने 5 माह के गर्भ को गिराने के लिए गोलियां खाई थी। बाद में अस्पताल में मृत बच्ची को जन्म दिया था।
लसूडिया पुलिस के अनुसार निरंजनपुर नई बस्ती में रहने वाली एक 20 साल की युवती ने 1 जुलाई 2019 को एमवाय अस्पताल में मृत बच्ची को जन्म दिया था। इस संबंध में पुलिस ने युवती के माता-पिता के बयान लिए। माता-पिता ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की पडोस में रहने वाले विशाल नामक युवक से दोस्ती थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और उनके शरारीक संबंध बन गए। युवती को 5 माह का गर्भ ठहर गया।
लोकलाज के चलते बेटी ने गर्भ में ही शिशु को मारने के लिए कुछ गोलियां खाई थी। 1 जुलाई को तबीयत खराब होने पर उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां युवती ने मृत बच्ची को जन्म दिया था। माता-पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने युवती के खिलाफ धारा 312 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।