00000000ग्वालियर। पांच दिन पहले अपने घर से गायब हुई तीन लडकियां लखनऊ से वापस अपने घर लौट गई है। तीनों लड़कियां एक साथ कोचिंग में पढऩे में जाती थीं। जहां से वह पांच दिन पूर्व अचानक गायब हो गई थी। लडकियों के वापस आने से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है । वहीं पुलिस उनके जाने के बारे में पूछताछ कर रही है।
माधौगंज थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली तीन लड़कियां एक साथ 12वीं में स्टडी करती हैं। तीनों एक साथ एक कोचिंग में पढऩे जाती थीं और तीनों ही नौकरी खोजती रहती थीं। 6 जनवरी को शाम को तीनों एक साथ कोचिंग के लिए निकलीं लेकिन वापस घर नहीं आईं। तीनों के पिता ने पहले तो अपने स्तर पर लड़कियों को खोजा लेकिन वे नहीं मिलीं। अंत में परिजनों ने थाने में सूचना देकर आवेदन दिया। तीन लड़कियां एक साथ गायब होने की खबर से पुलिस भी अलर्ट पर आकर खोजने लगी। तीनों लड़कियों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर रखे गए। दो दिन पहले एक लड़की का मोबाइल फोन चालू मिला। पुलिस ने तुरंत उसकी मां का बीमार स्थिति का फोटो डालकर उनसे आने के लिए कहा। इसके बाद फिर से लड़की का फोन बंद हो गया लेकिन तब तक पुलिस को उनकी लोकेशन मालूम हो गई। तीनों लड़कियां लखनऊ में थी। पुलिस ने उन्हें तलाशने के लिए एक टीम लखनऊ भेज दी। इस बीच फिर से मोबाइल फोन की लोकेशन झांसी में मिलने लगी। पुलिस कुछ और कदम उठाती, उसके पहले मंगलवार की सुबह ये तीनों ग्वालियर आ गई, जैसे ही बस स्टैंड पर ये बस से तीनों लडकियां उतरी, तुरंत पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस तीनों लड़कियों को लेकर माधौगंज थाने में आ गई। यहां पर उनसे जमकर पूछताछ हुई। लड़कियों ने बताया है कि वे नौकरी करना चाहती हैं इसलिए वे लखनऊ गई थीं। उधर पुलिस का कहना है कि ये पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके लिए पुलिस की टीम लखनऊ में है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे लखनऊ में कहां रहीं और कौन-कौन लोग इनके संपर्क में आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *