इंदौर। इंदौर में कोरोना ने तगड़े पैर पसार लिए है जो बेहद चिंताजनक है। गुरुवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में अभी तक के सर्वाधिक 326 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
उसे मिलाकर कुल पॉजिटिव 16 हजार 090 हो गए हैं। आज छह और मौत के बाद इंदौर में कुल मृतक 444 हो गए वही एक्टिव मरीज भी रेकॉर्ड 4555 तक यहुच गए।
आज 2762 सेम्पल की जांच में 326 पॉजिटिव व 2431 निगेटिव मिले। प्रभारी सीएमएचओ डॉ पूर्णिमा गाडरिया की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 2 लाख 44 हजार 827 की जांच की जा चुकी है। आज 1231 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। इसी तरह रेपिड एंटीजन सेम्पल की संख्या 30918 है।
इधर 142 मरीज और डिस्चार्ज होकर घर गए। कुल डिस्चार्ज 11 हजार 091 हो चुके हैं। चिंता की बात यह भी है कि एक्टिव मरीज 4555 हो गए।