इंदौर। इंदौर में कोरोना संक्रमण के हालात पुनः दिन प्रतिदिन बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। दो दिन पहले 136 व कल 129 के बाद लगातार तीसरे दिन आज शुक्रवार को 145 पॉजिटिव इंदौर में मिले है.

इसे मिलाकर कुल पॉजिटिव इंदौर में 5906 हो गए हैं। चार नई मौत के बाद कुल मृतक संख्या 288 हो गई है जबकि आज 36 मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए।
आज 2575 सेम्पल की जांच में 145 पॉजिटिव मिले जबकि 2394 निगेटिव मिले। इसी तरह 4 और मौतों के बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 288 हो गया है। चारो मौते अप्रैल में होना बताई गई जिन्हें अब गिनती में शामिल किया गया।
सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार आज 2130 सेम्पल लिए गए जिनकी अब जांच होगी। अभी तक कुल एक लाख 16 हजार 509 की जांच की जा चुकी है। आज स्वस्थ होने पर अस्पताल से 36 डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अभी तक कुल 4175 ठीक होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है।