ग्वालियर। समूचे उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे ने रेलों की रफ्तार थाम दी है। दिल्ली व भोपाल की ओर से आने वाली रेल कोहरे के चलते पूरी तरह से बेपटरी हैं। ट्रेनों की लेटलतीफी का आलम यह है कि भोपाल से रात में ग्वालियर आने वाली पातालकोट आज मंगलवार को दोपहर ग्वालियर स्टेशन पहुंची। वहीं जीटी, एपी, दक्षिण एक्सप्रेस गोंडवाना व सचखंड एक्सप्रेस भी घंटों की देरी से ग्वालियर पहुंची।
वहीं दिल्ली से आने वाली पंजाब मेल, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सहित अन्य रेलें भी चार से आठ घंटें की देरी से ग्वालियर पहुंचने से इन रेलों में सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, कोहरे की मार से रेलों की रफ्तार पूरी तरह से थम चुकी है। रेलों की लेटलतीफी का आलम यह है कि रात में आने वाली रेल सुबह पहुंच रही है। बीती रात भोपाल से रात में ग्वालियर आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस 12:30 घंटे सहित आधा दर्जन से अधिक रेल घंटों की देरी से चलकर ग्वालियर पहुंची। इन रेलों से सफर करने वाले यात्रियों को पूरी रात प्लेटफार्म पर जागकर गुजारने को विवश होना पड़ा।