इंदौर। खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस का प्रयागराज व अंबेडकरनगर तक विस्तार किया गया है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से खजुराहो के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 19664/19663 खजुराहो इंदौर, इंदौर खजुराहो एक्सप्रेस का एक ओर प्रयागराज और दूसरी ओर अंबेडकरनगर तक विस्तार किया गया है। ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। इस ट्रेन के विस्तार के बाद से इंदौर एवं उज्जैन से प्रयागराज जाने के लिए नई ट्रेन की सुविधा मिल यात्रियों को मिल सकेगी। टेन शुरू होने पर खजुराहो इंदौर एक्सप्रेस का प्रयागराज व अंबेडकरनगर तक विस्तार होने के बाद ये रहेगा शेड्यूल।
डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस :
सोमवार, बुधवार, शनिवार एवं रविवार को ट्रेन महू से सुबह 11.15 बजे चलेगी। यह सुबह 11.50 बजे इंदौर आकर दूसरे दिन सुबह 6.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर :
मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज से चलेगी। यह अगले दिन सुबह 8.50 बजे इंदौर आएगी। इसके बाद 9.45 बजे महू पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, बीना, ललितपुर जं, टीकमगढ़, खरगापुर, छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़ एवं नैनी स्टेशनों पर रुकेगी।