मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक व्यक्ति को एक पैथोलॉजी में एचआईवी संक्रमित बताए जाने की बात दूसरी रिपोर्ट में झूठ साबित होने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दलौदा निवासी अजय रातडिया 16 जुलाई को अपने किसी परिचित के लिए रक्तदान करने एक स्थानीय पैथोलॉजी गए थे।
पैथोलॉजी वालों ने उनके खून की जांच में उन्हें एचआईवी संक्रमित बताते हुए उनका रक्त लेने से इंकार कर दिया। खुद को एचआईवी संक्रमित जानकर अजय रातड़िया और उनकी पत्नी अवसाद में आ गए और आत्महत्या करने का विचार करने लगे। इसी दौरान दंपति को किसी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक बार फिर जांच कराने को कहा।
इस जांच में दोनों स्वस्थ पाए गए, जिसके बाद दंपति ने मामले की मंदसौर कलेक्टर के साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत होने के बाद कल शाजापुर से आए अधिकारियों के दस्ते ने जिला अस्पताल और पैथोलॉजी जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। मंदसौर ड्रग इंस्पेक्टर पूजा भांभर ने बताया कि मामले में रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही आला अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।