रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज थानांतर्गत ग्राम पिपलिया ताल्लुक चौका गांव में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर से लगी आग में पति, पत्नी एवं एक लड़के की मौत हो गई जबकि एक 17 वर्षीय लड़की को बेगमगंज से रेफर कर भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। बेगमगंज के थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में रामकृष्ण घोषी उनकी पत्नी श्रीमती मालती बाई घोषी एवं 13 वर्षीय पुत्र देवेंद्र घोषी की दर्दनाक मौत हो गई है ।

रामकुमार घोषी ने पुलिस को बताया कि रामकृष्ण ने दम तोड़ने से पहले लोगों के पूछने पर बताया था मैं अपनी पत्नी मालती बाई उम्र 35 वर्ष, पुत्री मौसम घोषी उम्र 17 वर्ष देवेंद्र घोषी उम्र 13 वर्ष रोज की तरह कल रात में भी हम सभी लोग एक कमरे में सो गए थे। लेकिन मेरी सुबह नींद खुली तब मुझे गैस की बदबू आई तब मैं उठा और लेकिन मेरी लाइट बंद थी। जिस को में चालू करने के लिए मैंने बिजली का बायर जोड़ा जिससे हल्की सी स्पायरिंग हुई और अचानक पूरे कमरे में आग लग गई। मैं कुछ समझ पाता तब तक मैं मेरी पत्नी मेरे दोनों बच्चे भी आग की चपेट में आकर जलने लगे मैं दौड़कर अपनी आग बुझाने के लिए मकान के पास में बने कुएं में कूद गया ।

जिस घर में आग लगी थी उस घर में चार परिवार में छोटे-बड़े 38 लोग रहते थे और चारों परिवार के पास गैस सिलेंडर थे। एक-दूसरे के घर लगे हुए हैं । जो मकान में आग लगने के बाद एक-एक करके चारों परिवार के गैस सिलेंडर आग की लपेटे में आ गए और उनकी निकली गैस से और तेज आग लग गई। जिससे पूरा मकान जलकर गृहस्थी के साथ खाक हो गया।

मृतक रामकृष्ण घोषी एवं उसके पिता बंसीलाल घोषी के नाम पर एक-एक पीएम आवास हाल ही में निर्मित हुआ था । अपने इसी आवास में मृतक परिवार सहित एक कमरे में सो रहा था वहीं रसोईघर था जहां पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था ।दूसरे कमरे में गृहस्थी का सामान रखा था । जहां से फैली आग पहले दूसरे कमरे में फैली फिर पास में लगे उसके पिता कर कच्चे घर के साथ दो अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

नारायण सिंह ने बताया 100 डायल 108 एवं फायर ब्रिगेड वाहन को कॉल किया था लेकिन 2 घंटे बाद पहुंची समय से यह वाहन पहुंचते थे । तब कुछ घर गृहस्थी का सामान बचाया जा सकता था ।।

मृतक की ससुराल पक्ष सागर जिले के शाहगढ थानांतर्गत ग्राम खमरिया से घटना की सूचना मिलने पहुंच गया और मृतका श्रीमती मालती बाई के भाई महिपाल सिंह घोषी ने घटना को सन्दिग्ध बताते हुए भूमि विवाद हुआ बताया और पुलिस से निष्पक्ष व गहराई से जांच कराए जाने की मांग रखी ।

खबर मिलते ही अलसुबह घटना का जायजा लेने बेगमगंज तहसीलदार अम्बर कुमार पंथी टीआई वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया वहीं परिजनों से कहा इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ में हैं । और बीमा कंपनी से आपको मदद दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।

एसडीओपी ओपी त्रिपाठी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है । घटना के हरेक पहलू की गहराई से जांच की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *