ग्वालियर। भिण्ड जिले के लहार के वार्ड नम्बर 4 स्थित खेडापति मंदिर के पास तिवारी मोहल्ला में आज सुवह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब घर में खाना बनाने वाली गैस का सिलेण्डर में आग लगने के साथ धमाका हुआ। इस विस्फोट में एक ही परिवार के 6 लोग घायल हुए थे जिसमें से दो बच्चियों की मौत हो गई है। घायलों में गैस सिलेण्डर ठीक करने वाला मिस्त्री भी शामिल है। 4 घायलों को ग्वालियर रैफर किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अवनीश बंसल ने बताया कि तिवारी मोहल्ला खेडापति मंदिर के पास स्थित भोला चौरसिया के मकान में रखा गैस सिलेण्डर लीक हो रहा था। जिसे सुध्रवाने के लिए सुवह भूरे श्रीवास्तव आया हुआ था। गैस सिलेण्डर व गैस चूल्हे की मरम्मत के बाद उसे जलाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई सिलेण्डर में आग लग गई। और जोर से धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि घर में रह रहा परिवार भी आग की चपेट में आ गया। धमाके की चपेट में गैस मिस्त्री भोले चौरसिया 40 वर्ष उसकी पत्नी श्रीमती मीना 35 वर्ष, बच्ची भावना 15 वर्ष, ऋतु 7 वर्ष, गौरी 3 वर्ष, भोले का भाई गुड्डू 45 वर्ष, गंभीर रुप से घायल होने पर लहार सामृदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। जिसमें से ऋतु 7 वर्ष व गौरी 3 वर्ष की मौत हो चुकी है। सभी लोग 60 से 70 प्रतिशत जले होने के कारण हालत गंभीर हैं।
गरीब परिवार में हुए हादसे को लेकर कलेक्टर हलैया राजा टी ने रेडक्रास सोसायटी से 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *