bhind-2ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी में 8 दिन से लापता मुन्नालाल समाधिया 60 वर्ष का शव मिलने के बाद लोगों में जो आक्रोश फैला और जमकर उपद्रव हुआ। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर एक दर्जन के करीबन अलग-अलग क्षेत्रों में एक समुदाय विशेष के घरों व दुकानों में आग लगा दी। गुस्साए लोगों के सामने पुलिस भी असहाय बनी रही। बेकाबू भीड को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायर किए। बाद में कलेक्टर इलैया राजा टी ने धारा 144 लगा दी। स्थिति बेकाबू देख मुरैना व अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिसबल बुला लिया।
गोरमी में स्थिति आज भी तनावपूर्ण होने के कारण सुवह पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और गोरमी का बाजार बंद रखने के लिए एलान लगवाया। आज पूरा बाजार बंद है। गोरमी में अघोषित कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। भिण्ड कलेक्टर इलैया राजा टी, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण सिंह व एडीशनल एसपी अमृत मीणा भारी पुलिस फोर्स के साथ गोरमी में डेरा डाले हुए है। स्थिति को देखते हुए जिन लोगों के घरों व दुकानों को क्षति पहुंचाई गई थी उनके परिजनों को सुरक्षित गोरमी से बाहर भेज दिया गया है। मुन्नालाल समाधिया को तलाशने में लापरवाही बरतने पर गोरमी थाने के टीआई सुनील खेमरिया को तत्काल प्रभाव से थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। गोरमी थाने में नए आए थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने रवि, सिकंदर, हाफिज, करु, नवी, राजा, छोटे, हाफिज, विक्रम को हत्या में संदेही मानते हुए इनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के दो आरोपी हाफिज व रवि खां को पकड लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *