जबलपुर ! मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजी) ऋषि कुमार शुक्ला ने आज कटनी पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के स्थानांतरण के संबंध में कहा कि गौरव हमारा गौरव है और हमारे साथ है।
जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में श्री शुक्ला ने कहा कि कटनी की जनता को संयम बरतना चाहिए, तबादला एक विभागीय प्रक्रिया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिस मामले की जांच चल रही है, वह जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि करोड़ों के घोटाले की जांच कर रहे एसपी के स्थानांतरण के विरोध में आज कटनी लगभग पूरी तरह बंद रहा। लोग उनका स्थानांतरण निरस्त करने की मांग कर रहे हैं।
डीजी ने कहा कि प्रदेश में नक्सली वारदात पर अकुंश लगा है और साइबर क्राइम पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि डायल 100 से लोगों को सहयोग मिला है और अपराधों में कमी आई है। इसके अलावा सड़कों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की मदद से कई अापराधिक मामले सुलझाने में पुलिस को मदद मिली है।