ग्वालियर। बदलती हुई परिस्थितियों और सभी की रूचि को ध्यान में रखकर ग्वालियर मेला के स्वरूप को और आकर्षक व आधुनिक बनाया जायेगा। इस दिशा में विचार मंथन कर प्रभावी कार्ययोजना बनाई जायेगी। यह बात केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने की।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर मेला को ऊँचाईयाँ देने के लिये इस साल के मेले के समापन के बाद मेले की दीर्घकालिक कार्ययोजना तैयार करने के लिये एक बैठक रखी जायेगी। उन्होंने कहा मेले की कार्ययोजना में देश के अन्य बड़े-बड़े मेलों की खूबियाँ शामिल की जायेंगी। साथ ही ग्वालियर अंचल के लोगों की क्रय शक्ति व युवाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों की रूचि का ध्यान रखा जायेगा। मेला ज्ञानवर्धन में सहायक हो और वर्तमान युग के साथ तालमेल बिठा सके, उन सभी बातों का समावेश भी मेले की कार्ययोजना में होगा। तोमर ने कहा कि ग्वालियर मेला केवल एक व्यापारिक आयोजन नहीं है, यह हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक और सामाजिक परंपराओं का समागम भी है। इसके वैभव को और ऊँचाईयाँ प्रदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
ग्वालियर शहर को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्ति) का प्रमाण पत्र मिलने पर तोमर ने खुशी जाहिर की। साथ ही महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधियोंह जिला प्रशासन, नगर निगम व शहरवासियों को बधाई दी। इस मौके पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने क्यूसीआई द्वारा ग्वालियर शहर को प्रदत्त ओडीएफ प्रमाण पत्र केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को सौंपा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने कहा कि ग्वालियर मेले का गौरवशाली इतिहास है। पूरे देश में इस अनूठे मेले से भी ग्वालियर की पहचान है। उन्होंने कहा कि यह आपसी मेलजोल बढ़ाने में भी महती भूमिका निभाता है। माया सिंह ने कहा कि देशभर की संस्कृति के दर्शन इस मेले में होते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्वालियर मेले को ऊँचाईयाँ प्रदान करने के लिये शासन स्तर पर पूरी शिद्दत के साथ पहल की जायेगी।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि समय के साथ-साथ मेले में बदलाव व आकर्षण बढ़ाने की जरूरत है। मेले का स्वरूप निखारने के लिये साझा प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा नगर निगम से इस दिशा में हर संभव सहयोग मिलेगा।
संभाग आयुक्त एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष एस एन रूपला ने मेले की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मेला प्राधिकरण द्वारा मेले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव को बनाए रखने के लिये महती प्रयास किए हैं। मेले में सभी आयु वर्ग के सैलानियों की रूचि का ध्यान रखा गया है। मेला दुकानदार संघ की ओर से श्री महेश मुदगल ने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में मेला सचिव शैलेन्द्र मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एस बी ओझा द्वारा किया गया।
मेला के शुभारंभ समारोह में विधायक भारत सिंह कुशवाह, सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बालेन्दु शुक्ल, जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, नगर निगम सभापति राकेश माहौर, देवेश शर्मा, वीरेन्द्र जैन, संभाग आयुक्त एवं मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष एस एन रूपला, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष व नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी भी मंच पर मौजूद थे।