शिवपुरी शहर में एक युवती को नशा देकर उसकी हत्या में शामिल रहे पांच लोगों को रविवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया है। मृतक युवती की लाश शनिवार को कृष्णपुरम कॉलोनी में मिली थी और इस लाश को एक ऑटो में रखकर कुछ युवक इसे फेंक गए थे। लाश ठिकाने लगाने का यह पूरा घटनाक्रम वहां पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी। अब पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा कर बताया कि इस हत्या के मामले में नशा कारोबारी शामिल हैं और युवती को अत्याधिक नशा दिए जाने से उसकी मौत हुई।
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूप में आयोजित पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र कंवर ने बताया कि इस मामले में पांच लोग पकडे गए हैं इनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 6 जुलाई की रात्रि को सूचना मिली कि जगदीश मंगल के मकान के बाहर आशीर्वाद अस्पताल के सामने कृृष्णपुरम कालोनी शिवपुरी में एक युवती उम्र करीबन 18-19 साल की लाश पडी है सूचना पर से थाना कोतवाली में मर्ग क्रमांक 24/19 धारा 174 जा फौ. का कायम कर जॉंच में लिया गया। इस जॉंच के दौरान मृृतिका की दादी व बुआ ने अपने कथनों में बताया कि शिवानी की दोस्त रूबी जाटव, जूली भार्गव, बिल्ली उर्फ परमार सिंह गौर, गोलू रजक, चिक्की पाठक व विकाश सोनी मेरी बेटी को स्मैक का नशा कराकर देह व्यापार कराते थे। 6 जुलाई को शिवानी को अत्यधिक नशा कराकर मारकर फैंक दिया जिससे उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपरराध क्रमांक 363/19 धारा 302,201,120बी,34 भादवि का कायम किया। इसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बनाई गईं। इसमें थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी शहर से बाहर कहीं जाने की फिराक में फतेहपुर रोड पुलिया के पास खडे हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रविवार 7 जुलाई को मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर आरोपियों रूबी जाटव, बिल्ली उर्फ परमार सिंह गौर निवासी ग्राम भगवा पिछोर हाल फतेहपुर रोड शिवपुरी, जूली भार्गव निवासी राधारमण मंदिर के पास शिवपुरी, गोलू रजक निवासी पुरानी शिवपुर, विकाश सोनी निवासी लोहारपुरा पुरानी शिवपुरी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि उन्होने मृतिका को नशे का इंजेक्शन दिया जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई। बाद आरोपी मृतिका की लाश को ठिकाने लगाने के लिए ऑटो में ले जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस की गाडी का सायरन सुनकर आशीर्वाद अस्पताल के सामने कृृष्णपुरम कालोनी में मृतिका की लाश को रखकर भाग गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।