सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा की जिंदगी में बीते करीब 3 महीने से आया भूचाल अब थम गया है। अब तक एक-दूसरे अलग रह रहा यह कपल एकबार फिर साथ आ गया है। राजीव दिल्ली से मुंबई अपनी पत्नी चारु के पास आ गए हैं। राजीव और चारु दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है कि दोनों अब साथ हैं और पहले से ज्यादा मजबूत रिश्ते की ओर हैं।

राजीव सेन ने इंस्टाग्रा पर पोस्ट करते हुए तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘एकसाथ मजबूत, मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं।’ इस पर चारु ने कॉमेंट किया, ‘और मैं अपने पति को प्यार करती हूं।’
इंस्टाग्राम पर चारु ने भी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन दिया, ‘तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया।’ इस पर राजीव सेन ने कॉमेंट किया, ‘मैंने तुम्हें ज्यादा मिस किया।’
लगने लगा था टूटने वाला है रिश्ता, लेकिन…
बीते तीन महीने से चारु और राजीव के बीच खूब तनातनी देखने को मिली। दोनों ने पहले इंस्टाग्राम से शादी और सगाई की तस्वीरें डिलीट कीं और फिर देर-सवेर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू कर दिया। दोनों के बीच कंपेटिबिलीटी को लेकर इश्यूज सामने आए और यहां तक कहा गया कि यह रिश्ता अब टूटने वाला है। लेकिन अच्छी बात है कि अब दोनों साथ हैं।
बता दें कि पत्नी चारु असोपा संग रिश्तों में तनाव आने के बाद राजीव सेन तीन महीने पहले दिल्ली चले गए थे। दोनों ने 7 जून को शादी की सालगिरह पर भी एक-दूसरे को विश नहीं किया था। इसके बाद राजीव ने चारु के लिए कहा कि कोई उनका ब्रेनवॉश कर रहा है। जबकि चारु ने कहा कि कोई उनका ब्रेनवॉश नहीं कर रहा और वह खुद अपने फैसले ले सकती हैं।
हालांकि, गणेश चतुर्थी के मौके पर ही यह साफ हो गया था कि रिश्तों में जमी बर्फ अब पिघलने लगीक है। तब चारु की तस्वीर पर राजीव सेन ने कॉमेंट किया था, ‘पति तुम्हारे पास आ रहा है, जल्दी से।’ राजवी और चारु ने 7 जून 2019 को गोवा में शादी की थी।