भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से विंध्य को नयी पहचान मिलेगी और सीमावर्ती इलाकों के लोगों को विंध्य की धरा पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाए मिलेगी। चौहान यहां टेली कांफ्रेस के माध्यम से रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शिलान्यास में कल शामिल हुए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और वाणिज्य, उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला इस मौके पर उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि सरकार केंसर के रोगियों को नि:शुल्क औषधियां उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयासरत है। बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार का संकल्प है।
उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में डी एम डिग्रीधारी विशेषज्ञ डाक्टर, अत्याधुनिक सेवाएं और संसाधन उपलब्ध होगें। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सुपर स्पेशियलिटी मॉडल के अनुरूप होगा, जहां आधुनिक उत्कृष्ट जीवन रक्षक चिकित्सा सेवाएं विंध्य के नागरिकों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर और जबलपुर चिकित्सा महाविद्यालयों में भी 150-150 करोड रूपये के सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय बनाये जायेगें।