इंदौर ! इंदौर के कमला नेहरू प्राणी उद्यान में रविवार की शाम को एक बाघिन के पिंजरे के बाहर आ जाने से अफरा-तफरी मच गई, चिडिय़ाघर में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि रविवार की शाम को लगभग पांच बजे बाघिन अचानक पिंजरे से बाहर निकल गयी, उस समय चिडिय़ाघर में बड़ी संख्या में सैलानी मौजूद थे। बाघिन के पिंजरे के बाहर निकलने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई।
चिडिय़ाघर के भीतर प्राणियों के उपचार के लिए बनाए गए अस्पताल में मौजूद सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके अलावा पूरे चिडिय़ाघर को खाली करा लिया गया, वहीं बाघिन को देर शाम काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया। अंधेरा हो जाने के कारण वन विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पहुंची अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व शालिनी श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें जैसे ही चिडिय़ाघर के संदर्भ में सूचना मिली वे तुरंत यहां चली आई। चिडिय़ाघर से बाहर निकले सैलानियों ने बताया कि उन्होंने बाघ को अपने सामने से निकलते देखा है, मगर उसने उन पर किसी तरह का हमला नहीं किया। वह उसे पिंजरे से बाहर देखकर डर गए थे। बाघिन के पकड़ाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।