सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के सभापुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित गैवीधाम मंदिर में चेन स्नेचिंग करते पांच महिलाओं को पकडा गया है। पुलिस सूत्राें के अनुसार कल मंदिर में पूजा करने के लिए आई चार महिलाओं के गले से सोने की चेन खींचकर भाग रही इन महिलाओं को लोगों की मदद से पकडा गया।
पकडी गई महिलाओं में ज्योति, दीपा, आरती, इंदू और सोना शामिल है जो उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी बताई गयी है।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार सोने की चेन और एक हजार रूपये की नगद जब्त की गयी है।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।