ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जिला दंडाधिकारी ने छह बदमाशों को जिला बदर कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला दण्डाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए सोनू जाटव श्रीनगर कॉलोनी थाटीपुर, सोनू लोधी निवासी पदमपुर खेरिया थाना  महाराजपुरा, कालीचरण शर्मा उर्फ सोनू निवासी बी-843 आनंद नगर बहोड़ापुर, अनिल शर्मा निवासी काली माई संतर मुरार, जय सिंह जाटव निवासी विजयगढ़ थाना बिजौली और योगेश उर्फ छोटू निवासी माधोनगर गेट नं.-1 लक्ष्मीगंज थाना जनकगंज जिला ग्वालियर को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिलाबदर करने के आदेश कल जारी किए हैं।

सभी बदमाश जिलाबदर की अवधि में जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे। इसके अतिरिक्त पंचम सिंह कुशवाह निवासी रामपुरी मोहल्ला शब्दप्रताप आश्रम थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर को तीन दिन के अंदर अपने संबंधित थाने में 50 हजार रूपए का बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *