भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवती दिनदहाड़े ऑटो में हो रही छेड़खानी से बचने के लिए चलते ऑटो से कूद गई।युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल दोपहर हुई इस घटना का आज खुलासा हुआ है।कोहेफिजा पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूल तौर पर होशंगाबाद निवासी ये युवती (21) कल एक निजी बैंक के साक्षात्कार के लिए भोपाल आई थी।
साक्षात्कार के बाद युवती ने लालघाटी जाने के लिए एक ऑटो लिया।जब उसने ऑटो को रुकने के लिए कहा, तो ऑटो चालक ने वाहन की गति बढा दी और युवती के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने लगा।पुलिस के मुताबिक ऑटो वाले से बचने के लिए युवती ने चलते ऑटो में से छलांग लगा दी।उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद चालक वहां से फरार हो गया।पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।