दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया शहर में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया के ब्रहकुमारी आश्रम कनकने की गली में पहुंचकर ब्रहाकुमारी दीदी रष्मि चोरसिया के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होने संस्था की प्रमुख दीप बहिनजी को सात्वना दी। ब्रहकुमारी रश्मि चोरसिया शकरलाल चोरसिया की पुत्री थी 15 वर्ष की उर्म से आध्यामिक की ओर उनका झुकाव था और वह ब्रहकुमारी संस्था से जुड गई। 45 वर्ष की अवस्था में वह ब्रहलीन हुई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, संतोष कटारे, डॉ. रत्नसूर्यवंशी, विपिन गोस्वामी, बलदेलराज बल्लू उपस्थित रहे।
इस दौरान मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र पकोडिया महादेव के पास सुरेन्द्र सक्सेना के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होने सुरेन्द्र सक्सेना की माताजी के निधन पर उनके परिजनों को तसल्ली दी। होलीपुरा पर मुकेश श्रीवास्तव के निधन पर शोक संवदेना व्यक्त करने पहुंचे मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उनके भाई पंकज श्रीवास्तव को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *