दतिया। मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा आज अचानक विभिन्न ओला पीडि़त ग्रामों में पहुंचकर भ्रमण किया एवं किसानों को हुए नुकसान का मुआयना कर किसानों को नुकसान का भरपूर फायदा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों की सरकार है हम किसी भी किसान को इस नुकसान से वंचित नहीं रहने देंगे उन्होंने यह भी कहा कि हमारे जिला प्रषासन के सभी अधिकारी आज प्रात: से ही प्रत्येक गांव में जा-जा कर भ्रमण कर रहे है एवं किसानों को हुए नुकसान का पटवारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सर्वे करा रहे है। जिन किसानों का अधिक नुकसान हुआ है। यदि उनका फसल बीमा है तो उन्हें भरपूर फायदा मिलेगा। उन्होंने इस मौके पर सिकन्दरा डेरा, कटीली, जौहरिया, बनवास, कमरारी आदि गांव में जाकर किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल का बारीकि से मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि प्रत्येक गांव में जाकर तीन दिन लगातार सर्वे करेंगे एवं शीघ्र ही फसल के हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजेगे। मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने रामचरण राय निवासी सिकंदरा डेरा एवं कटीली के मुन्नालाल कुशवाहा को हुए नुकसान की भरपूर फायदा दिलाने की अपने सीने से लगाकर ढ़ांढस बंधाया।
आज कल हुए बारसात एवं ओले से प्रभावित ग्रामों का जिला प्रषासन द्वारा बनाई गई टीम द्वारा भी भ्रमण कर मुआयना किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक इरशाद बली, अपर कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, एसडीएम दतिया वीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार दतिया दीपक शुक्ला, पटवारी एवं राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।