दतिया । जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कलापुरम के पास कलापुरम से बसस्टेण्ड साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई की सड़क लागत 6.40 करोड़ का समारोह पूर्वक लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि दतिया के विकास का संकल्प लिया है जब तक शरीर में प्राण हैं दतिया में ही रहकर जनता का सेवा करता रहूंगा।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि विकास के माध्यम से दतिया की जनता की सेवा कर रहा हूं मेरे मार्ग में कितनी भी बाधायें आए सेवा से विचलित नही होऊंगा। दतिया के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर पैसे देकर खबरे छपवाने यानि पेड न्यूज के जो आरोप लागए है वह निराधार हैं। खबरें छपवाने के लिए पैसे देने का कोई प्रमाण नहीं है। यह दतिया के विकास में बाधा उत्पन्न करने का कृत्सित प्रयास है।
कार्यक्रम में प्रदेश के पाठय पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक ने दतिया में जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि दतिया में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है वह जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की देन है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि कि आगे इसी प्रकार विकास होता रहेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बंुदेला ने कहा कि जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र विकास की रोशनी लेकर दतिया आए और उन्होंने इतना विकास किया आज दतिया में चारों तरफ विकास ही विकास दिख रहा है। सड़कें, अस्पताल, हवाई पट्टी, मेडीकल कॉलेज, नलजल येाजना इन्हीं की देन हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सलीम कुरैशी कहा कि मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र द्वारा चहुंमुखी विकास कराया है दतिया रर की चौहर्दा से निकलकर चारों तरफ विस्तार प्राप्त कर गया है। आपके समय जितने विकास कार्य हुए है उतने विकास पचास वर्षों में भी नहीं हो पाए है। बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एडवोकेट महिपाल सिंह ने दतिया में हुए विकास का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं अपने रिश्तेदार से मिलने जिला चिकित्सालय गया तो मुझे अस्पताल का विस्तार देखकर ताजुब हुआ, जहां 60 बिस्तर का अस्पताल था वहां 600 बिस्तर का अस्पताल हैं। मुझे रिश्तेदार को ढूूंढने में काफी वक्त लग गया।
प्रारंभ में जलसंसाधन एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शिलापटिट्का का अनावरण कर सड़क का लोकार्पण किया। तदोपरांत ठेकेदार एडवोकेट कुलदीप अवस्थी के पुत्र अरूण अवस्थी ने सभी का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भरत यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला पंचातय अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति, उपाध्यक्ष विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू कमरिया, मंडी उपाध्यक्ष धीरू दांगी, जनपद उपाध्यक्ष कमलू चौबे, डॉ. रामजी खरे, विपिन गोस्वामी, गुडडी साहू, वीर सिंह यादव, मौलाना तयैव खान, भूरे चौधरी, लख्खा टिलवानी, किरन गुप्ता, रामलली दांगी, कुमकुम रावत, सुलक्षणा गांगोटिया, पिंकी सगर, रेखा सोनी, लखन मोगिया, सोनपाल मोगिया, बलेदव राज बल्लू, रामू शर्मा पार्षद, हरगोविंद पाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *