ग्वालियर। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले के मेहगांव विकास खण्ड के ग्राम गुंगावली में ब्याही 28 वर्षीय दो बच्चों की मॉं सपना तोमर ने यह संकल्प लिया है कि जब तक वह पूरे गांव में शौचालय नहीं बनवा देती वह पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगी, वह नंगे पांव रहकर लोगों के घर-घर जाकर प्रेरित करेंगी। उसके इस संकल्प को पूरा करने के लिए उसका पति उदयप्रताप सिंह तोमर भी उसका साथ दे रहा है।
भिण्ड जिले के पिपरौली निवासी सपना तोमर की शादी मेहगांव विकास खण्ड के गुंगावली में उदयप्रताप सिंह के साथ हुई थी। जब उसकी शादी हुई तो ससुराल में भी शौचालय नहीं था। उसे भी शौच के लिए घर के बाहर जाना पडता था। वह जब भी शौच के लिए घर के बाहर जाती थी वह घर से किसी न किसी महिला को साथ लेकर जाती। घर के बाहर शौच के लिए जाने में उसे बहुत डर लगता था। सपना ने बताया कि राजस्थान के धौलपुर जिले के नुन्हेरा गांव में उसकी एक सहेली थी जिसके साथ डेढ साल पहले उस समय उसके साथ 2 युवकों ने दुष्कर्म किया जब वह घर से बाहर शौच के लिए गई थी। दुष्कर्म के बाद सदमे में आई उसकी सहेली ने बदनामी की वजह से ये बात अपने परिवारीजनों को नहीं बताई बल्कि फिनायल पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। तब उसने सोचा अगर उसके घर में शौचालय होता तो यह हादसा नहीं होता। इस घटना के बाद उसने अपनी ससुराल में लड झगडकर शौचालय बनवा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु किए गए स्वच्छ भारत मिशन के साथ जुडने का संकल्प लिया। अब उसने संकल्प लिया है जब तक वह पूरे गांव में शौचालय नहीं बनवा देगी पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगी। सपना अब नंगे पैर गांव में घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित कर रही है। गांव में 315 परिवार है इनमें से उसने 138 घरों में अभी तक शौचालयों का निर्माण लोगों को समझाकर बनवा दिए है। बाकी लोगों को समझाइस देकर बराबर शौचालय निर्माण करवा रही हैं। गुंगावली गांव जल्द ही खुले में शौच मुक्त हो जाएगा। कल सपना ने स्वच्छता अभियान का प्रेरक बनने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रवीण सिंह के समक्ष उपस्थित होकर साक्षात्कार दिया तो सीईओ ने उसे प्रेरक बना दिया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण सिंह ने आज यहां बताया कि सपना तोमर ने जो संकल्प लिया है उसका सभी को सम्मान करना चाहिए और उससे प्रेरणा लेकर और लोगों को भी इस अभियान से जुडकर पूरे भिण्ड जिले को खुले में शौच से मुक्त कराना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *