कश्मीर में बड़े स्तर पर सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मौजूदा माहौल को लेकर जम्मू शहर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। यहां तक कि जम्मू संभाग के अन्य जिलों में भी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को शहर में जगह-जगह सुरक्षाबलों को गश्त करते हुए देखा गया। इसके अलावा आसपास के इलाकों में स्थापित नाकों पर सीआईएसएफ और बीएसएफ जवानों की तैनाती देखी गई।
कश्मीर में सुरक्षाबलों की तैनाती और फिर गृह विभाग द्वारा कश्मीर से पर्यटकों और अमरनाथ श्रद्धालुओं को वापस बुलाने को लेकर जगह-जगह चर्चाओं का बाजार गर्म है।
शहर के प्रमुख चौक चौराहों, मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।