भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को हटाने से जुड़े केंद्र सरकार के आज के निर्णय पर कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को वास्तविक आजादी तो आज मिली है।
विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में बताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को वास्तविक आजादी तो आज मिली है। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को ये सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा कि सरकार सही दिशा में है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की गृहमंत्री अमित शाह की पेशकश स्वागत योग्य कदम है।