0000000भोपाल ।मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जहाँ आर्थिक रूप से सम्पन्न नागरिकों द्वारा अपनी जरूरत से ज्यादा सामग्री जरूरतमंदो को देने के लिए “आनंदम” कार्यक्रम की शुरूआत की है। प्रत्येक जिले में ऐसे स्थान तय किए गए हैं जहाँ नागरिक जरूरतमंदों के लिए सामग्री दान दे सकते हैं और जरूरतमंद उन्हें ले सकते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नवगठित आनंद विभाग के “आनंदम” कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय टी. टी. नगर स्टेडियम से की। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में 21 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाया जायेगा। इसमें आनंद देने वाली गतिविधियों जैसे पारम्परिक खेल, नृत्य एवं संगीत की गतिविधियाँ शुरू की गई हैं। सभी आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले रहे हैं। आनंद विभाग गठित करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।

आनंद सभाओं का आयोजन

इस अनूठे कार्यक्रम का प्रदेश में एक साथ शुभारंभ करते हुए चौहान ने कहा कि सच्चा आनंद दूसरों की मदद करने से मिलता है। नागरिको में प्रसन्न्ता का प्रतिशत बढ़ाने के लिये आनंदम कार्यक्रम जैसी पहल की गयी है। उन्होंने कहा कि जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोंण लाने के उद्देश्य से आनंद सभाओं का आयोजन किया जायेगा। विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखते हुये उन्हें जीवन जीने की कला भी सिखायी जायेगी।मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से आनंदक के रूप में स्वयं का पंजीयन करवाये। उन्हें प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया जायेगा और वे आनंद के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। श्री चौहान ने कहा कि www.anandsansthanmp.in पर जाकर हर नागरिक आनंदक बन सकता है, जो दूसरों को खुशी देने की इच्छा रखता‍है। इसमें अशासकीय संगठन, शासकीय कर्मचारी, सांस्कृतिक, व्यापारिक संस्थाएँ भाग ले सकते है।
मुख्यमंत्री ने नागरिकों को मकर संक्रांति पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आनंदम कार्यक्रम प्रदेश सरकार की अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि केवल धन और संसाधन से आनंद नहीं मिलता।
नागरिकों ने किया भरपूर स्वागत
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरों को खुशी देने की भावना का विस्तार सभी के सहयोग से हो सकता है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फेंसिंग के जरिये प्रदेश के विभिन्न जिलों में आनंदम कार्यक्रम में भाग लेने वाले नागरिको से चर्चा की। भोपाल के युवा श्री विधान जैन ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने ओढ़ने और पहनने के गरम कपड़े जरूरतमंदो के लिये दान दिये हैं।
ग्वालियर चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की और कहा कि वे सब मिलकर इसे आगे बढ़ायेंगे। मुख्यमंत्री ने जबलपुर और उज्जैन के नागरिकों से भी बात की और उन्हें आनंदम कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए आभार व्यक्त किया। राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि दूसरों को सुख और प्रसन्नता देने वाला यह कार्यक्रम पूरे देश में अनूठा कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *