0000000भोपाल। जनसंपर्क, जलसंसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्थानीय ओल्ड केम्पियन खेल मैदान पर आयोजित 21वें आईईएस पब्लिक स्कूल इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बल्लेबाजी कर किया। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा, विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विजेश लूनावत, पत्रकार गिरिजाशंकर, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी जेपी यादव, खेल प्रेमी अरूणेश्वर सिंहदेव, प्रमुख सचिव जनसंपर्क एसके मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क अनुपम राजन भी उपस्थित थे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिंदगी में खेल बहुत आवश्यक हैं। अन्य क्षेत्रों में कार्य करत-.करते अक्सर खेलों की उपेक्षा हो जाती है लेकिन खेलों के लिए समय निकालकर हिस्सेदारी करना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायी होता है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि व्यक्ति कितना भी व्यस्त हो अपनी पसंद की खेल गतिविधि के लिए कुछ समय निकाल ही सकता है। डॉ. मिश्रा ने आयोजक संस्था और राजधानी के पत्रकारों को निरंतर 21 वर्ष से यह टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी।
प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार मृगेन्द्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि रवि खरे, नगीन बारकिया और इन्द्रजीत मौर्य इस टूर्नामेंट के प्रारंभ से जुड़े हैं। विभिन्न मीडिया संस्थान टूर्नामेंट में उत्साह से भागीदारी करते हैं। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर आईईएस स्कूल की डीन डॉ. मनीषा, पत्रकार रिजवान अहमद सिद्दीकी और अनेक खेल पत्रकार उपस्थित थे। मंत्री डॉ. मिश्रा, राज्यमंत्री सारंग, महापौर शर्मा ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर टूर्नामेंट की औपचारिक शुरूआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *