bhindदतिया। प्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने जिले के ग्राम खाईखेड़ा धीरपुरा में 25 करोड़ लागत की माँ पीताम्बरा शुगर फैक्ट्री का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान भिण्ड-दतिया सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, प्रदेश के पाठ्य पुस्तक निगम उपाध्यक्ष अवधेश नायक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने अपने उदवोधन में कहा कि वर्तमान समय में जिले में उद्योागें की स्थापना हेतु अनुकूल वातावरण है। उद्योगपति आए जिले में उद्योग स्थापित करें उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मध्यप्रदेश सरकार उद्योगों को बढावा देने के लिए कृत संकल्पित है। जिले में इसी प्रकार से उद्योग लगे ताकि किसानो, मजदूरों व जिले के निवासियों को लाभ हो सके। उन्होने उद्योग के मालिक से कहा कि गन्ना फैक्ट्री में किसानों व मजदूरों का सीधा संबध रहता है। इस बात का ध्यान रखे कि किसान व मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस बात का विषेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने शुगर मील के शुभारंभ अवसर की शुभकामना दी।
क्षेत्रीय सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कहा कि जिले को नम्बर एक बनाने में मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र निरंतर प्रसास में है उनके प्रयास से प्रदेश के साथ देश में भी दतिया का नाम नंबर एक पर आ रहा है। फसल बीमा योजना दतिया को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। उन्होने कहा कि जिले का उद्योगों के विराट होने पर यहां से पिछड़ापन मिट रहा है। शुगर फेक्ट्री के मालिक राजेन्द्र कदेले ने बताया कि मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की प्रेरणा से जिले में इस यूनिट को लगाया गया है इसकी क्षमता 500 क्ंिवटल प्रतिदिन है अब दूसरी यूनिट 85 करोड की लागत से लगाई जाएगी जिसकी क्षमता 2500 क्ंिवटल प्रतिदिन होगी। उन्होने कहा कि गन्ने की छोई हम अपनी स्वयं की बिजली निर्माण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *