राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के ए डिवीजन क्षेत्र में जुआ खेल रही पांच महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर नवयुगपरा शेरी 4 के एक मकान पर शनिवार देर रात छापा मारा गया। इस दौरान वहां जुआ खेल रही पांच महिलाओं को पकड़ लिया गया। उनसे 4,580 रुपये नकद तथा अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिय है और आरोपी महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।