इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर स्थित महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय (एमवायएच) में आज दूसरे दिन दोबारा जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसके कारण 1700 से अधिक रोगी उपचार से वंचित हो गये। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल सोलंकी ने यहां बताया कि रविवार को मरीज और डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था तथा दोनों पक्षो की ओर से संयोगितागंज थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी।
मरीज पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के विरोध में कनीय चिकित्सकों ने सोमवार को हड़ताल कर दी थी जिसे बाद में अस्पताल के प्रबंधन से चर्चा करने के बाद खत्म कर दी गयी थी। जूनियर डॉक्टरों ने आज अस्पताल प्रबंधन से उन लोगों के खिलाफ दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग करते हुए दोबारा हड़ताल शुरू कर दी।
हड़ताल के दौरान आपातकालीन उपचार सेवाएं भी बाधित हो गयीं। इस बीच एमवायएच अधीक्षक डॉ आर के माथुर ने बताया कि संभागायुक्त के साथ मिलकर जूनियर डॉक्टर से बात की जा रही हैं। जल्द ही हड़ताल खत्म कर, काम पर लौट आने की अपील की गयी है।