
दशहरा मैदान पहुंचने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाठीचार्ज में घायल बुजुर्ग महिला कमला बाई से मुलाकात की और उनका हाल जाना। इसके बाद वे समर्थकों के साथ सत्याग्रह स्थल पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया। सिंधिया के इस सत्याग्रह में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव भी शामिल हुए। सत्याग्रह में प्रदेश भर से लोग आकर अपनी बात रख सकते हैं।