हाल ही टीवी ऐक्ट्रेस राजेश्वरी सचदेव कोरोना पॉजिटिव पाई गईं और अब दिशा परमार भी इसकी चपेट में आ गई हैं। ‘वो अपना सा’ और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ में नजर आईं दिशा परमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘कहा जाता है कि गलत वक्त के लिए कभी कोई सही वक्त नहीं होता। पॉजिटिव रहना कभी इतना खराब नहीं लगता था।’

कुछ दिनों पहले ही दिशा की मम्मी को भी कोरोना हो गया था। उन्होंने कहा, ’10 दिन पहले मेरी मम्मी को कोरोना हो गया था। अभी वह ठीक हैं और उन्हें आराम हो रहा है। लेकिन कल मुझे अपना कोरोना टेस्ट करवाना पड़ा क्योंकि मुझमें लक्षण नज़र आने लगे थे। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन लक्षण कुछ खास नजर नहीं आ रहे। बस गले में थोड़ी खराश है और थकान सी महसूस हो रही है। हम मां के मेडिकल ट्रीटमेंट को फॉलो कर रहे थे और तभी मुझे भी कोरोना हो गया।’

दिशा का फिलहाल इलाज चल रहा है और मम्मी की तरह उन्हें भी घर पर ही क्वॉरंटीन किया गया है। वह बोलीं, ‘हम सभी गाइडलाइन्स फॉलो कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्दी ठीक हो जाऊंगी। और यह भी उम्मीद है कि यह महामारी भी जल्द खत्म हो जाएगी। बीते कुछ महीने पूरे देश के लिए बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं। पहले लॉकडाउन हो गया और अब जब सब खुल गया है तो केस बढ़ते ही जा रहे हैं।

दिशा परमार और राजेश्वरी से पहले ‘भाबीजी घर पर हैं!’ के प्रड्यूसर संजय कोहली के अलावा संजय कौशिक, करम राजपाल, हिमांशु सोनी, राजेश कुमार, हिमांश कोहली, जरीना वहाब, मलाइका अरोड़ा, हिमानी शिवपुरी के अलावा कई और टीवी स्टार्स कोरोना की चपेट में आ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *