ग्वालियर। भिण्ड के नेशनल हाईवे क्रमांक 92 वाईपास पर एक बेकाबू टेªक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर बैठे 2 वर्षीय बालक बंश की टेªक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई तथा बच्चे का पिता घायल हो गया। इस हादसे को लेकर गुस्साई भीड ने टेªक्टर में आग लगा दी और सडक पर चक्काजाम कर दिया। भीड पर काबू करने आई पुलिस पर गुस्साई भीड ने पथराव कर पुलिसबल को खदेड दिया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीबीएस रघुवंशी ने बताया कि भिण्ड के शिवाजी नगर निवासी उमेश शर्मा अपने 2 वर्षीय बच्चे के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे कि खण्डों से भरा टेªक्टर जो तेजगति से आ रहा था उसने स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे बच्चा स्कूटी से सडक पर गिर जाने पर टेªक्टर का पहिया बच्चे पर से निकलने से उसकी मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में उमेश शर्मा घायल हो गए। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने टेªक्टर में आग लगा दी जिससे वह जल कर राख हो गया। लोगों ने सडक पर चक्काजाम कर दिया। जाम को खुलवाने आए पुलिस बल पर भी भीड ने पथराव कर दिया। मौके पर पहुंचे कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह की समझाइस के बाद जाम खुल सका।
पुलिस ने बताया घटना के बाद टेªक्टर चालक मौके से भाग गया था। भिण्ड देहात थाना पुलिस ने टेªक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।