ग्वालियर। अंचल में गलन भरी सर्दी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसको देखते हुए ग्वालियर के डीएम ने 28 दिसबंर तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
ठंड के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कोहरे से यातायात भी पूरी तरह से चौपट हो गया है। बुधवार को ग्वालियर में दिन का तापमान 6.8 डिग्री लुढ़क गया। मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल कहीं- कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है।
सर्दी के तेवर फिर तीखे हो गए है। 4 से 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरीय हवा चलने और मौसम में नमी बढ़ने के कारण बुधवार को दिन का तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। तापमान गिरने के कारण कोहरा छाया रहा। सुबह 12 बजे तक दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। दोपहर में हल्की धूप निकली। लेकिन शाम को फिर कोहरा छाने लगा।