ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद में एक बृद्ध दंपति को बंधक बनाकर उनके साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूटने वाले दो आरोपी तथा एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल, नगदी बरामद कर ली गई है।
गोहद निवासी थोक के किराना व्यापारी दयाराम गुप्ता 65 वर्ष व उनकी पत्नी श्रीमती गिरजादेवी 60 वर्ष रात्रि 25 दिसंबर को घर के एक कमरे में सो रहे थे। रात्रि में दो हथियारबंद बदमाश उनके घर में छत के रास्ते से आए और दंपति को बंधक बनाकर उनकी मारपीट की जिससे दोनों गंभीर रुप ये घायल हो गए। फिर बदमाशों ने घर की एक-एक चीज की तलाशी ली। एक घण्टे तक बदमाशों ने सभी बक्से, अलमारी को खोलकर देखा और उसमें रखे सोने -चांदी के आभूषण व नगदी के ले गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति को ग्वालियर इलाज के लिए भिजवाया जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा
एडीशनल एसपी अमृत मीणा ने पत्रकारों को बताया कि गोहद की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने अज्ञाज बदमाशों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर एक एसआइटी टीम का गठन किया गया। काफी मुखबिर तंत्र को इसमें लगाया गया। पुलिस को पता चला कि गोहद के वार्ड नम्बर 9 निवासी शकील खान अपने मित्र अमन पाण्डेय जो शिवपुरी जिले के करैरा निवासी है उसके साथ मिलकर गोहद में दयाराम गुप्ता के घर डकैती डालने की योजना बनाई थी। गोहद पुलिस ने शकील को करैरा से उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी शकील खान, अमन पाण्डे तथा शकील की मॉं रज्जोबाई को गिरफ्तार कर लिया है। डकैती का माल अपने पास रखने वाली शकील की पत्नी शबनम व प्रेमिका प्रीती बघेल के खिलाफ भी डकैती का आरोपी बनाया है। दोनों फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
इस डकैती के मुख्य आरोपी शकील खान ने पत्रकारों को बताया कि वह अनपढ है पर मेरी पत्नी शबनाम एमए पास है और नर्स की नौकरी करती है। उसकी शिवपुरी के पिछोर में एक प्रेमिका भी है। वह मेहनत कर के इतना पैसा नहीं कमा पा रहे थे कि पत्नी और प्रेमिका को खुश रख सके। इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर दयाराम गुप्ता के घर में डकैती की बारदात को अंजाम दिया। बारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने दोस्त अमन के साथ अपने पैतृक गांव करैरा चला आया। जहां डकैती का माल उसने अपने दोस्त अमन, मॉं रज्जोबाई, पत्नी शबनम व प्रेमिका प्रीति बघेल को दिया।