डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग पौने दो करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक शिमला प्रसाद ने बताया कि कुकर्रामठ गाँव के पास कल देर शाम पुलिस ने बिना नम्बर की दो कारों से लगभग एक क्विण्टल 80 किलो गांजा जब्त किया।
पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों चालकों की पहचान उत्तम जाट (30) और गुड्डा जाट (20) के रूप में हुई है। दोनों को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आज अदालत में पेश किया जायेगा। गांजे की कीमत लगभग एक करोड़ 80 लाख रुपये है।