ग्वालियर। पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने रविवार को चंबल अंचल के पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिये।
बीते रोज ग्वालियर प्रवास पर आये पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने जहां रात को मुरैना के ऐंती गांव पहुंचकर सपत्नीक शनिदेव की पूजा अर्चना की। वहीं सुबह कंपू स्थित पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में ग्वालियर चंबल अंचल के पुलिस अधीक्षकों व वरिष्ठ अधिकारियों की क्लास लगाई। बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों ने अपने-अपने जिले के ताजा घटनाक्रमों पर जानकारी दी। साथ ही संगीन अपराधों पर लगाम का भरोसा भी दिलाया। बैठक में किसान आंदोलन से लेकर राजनैतिक व गैर राजनैतिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। बैठक में भिंड, मुरैना, दतिया, गुना, शिवपुरी, अशोक नगर के पुलिस अधीक्षक मौजूद थे। श्योपुर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री की यात्रा के चलते बैठक में भाग नहीं ले पाये। स्वयं पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला ने ही उन्हें बैठक में आने से मना कर दिया था।