शहडोल। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के कालरी क्षेत्र में डेंगू से पीड़ित ग्यारह लोग ग्रसित है, जिनका इलाज शासकीय अस्पताल में किया जा रहा है।अनूपपुर के सीएमएचओ डॉ आर पी श्रीवास्तव ने आज इस बात की पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि डेंगू से पीड़ित इन सभी व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि कालरी क्षेत्र में डेंगू बुखार से वही लोग पीड़ित है जिनका छत्तीसगढ से आना-जाना रहता है।