गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले के जामनेर थाना क्षेत्र स्थित डेम नदी में डंपर के साथ बहे दो लोगों का अब तक पता नहीं चल सका है।पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मकशूदनगढ और नजीराबाद मार्ग पर स्थित डेम नदी पर कल शाम एक डंपर तेज बहाव में बह गया। हादसे में डंपर चालक राजू जाटव और एक अन्य व्यक्ति पंकज पटेल भी बह गये।
घटना के बाद कल रात से ही बचाव दल उनकी तलाश में लगा हुआ है, लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते न तो डंपर का पता चला और न ही दोनों व्यक्तियों का।नदी का पुल टूट जाने के बाद पुल के नीचे से वाहनों की आवाजाही के लिए एक वैकल्पिक रास्ता बनाया गया था जिसमें डंपर चालक तेज बहाव के बावजूद नदी पार रहा था तभी वह बह गया।