ग्वालियर । इंजीनियर साहब आप तो इन तालाबों को उपयोगी बनाने के लिये स्टीमेट बनाओ, पैसा और अन्य व्यवहारिक कठिनाईयाँ मैं हल करूँगा। आवश्यक होगा तो मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा करूँगा। यह बात केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने घाटीगाँव क्षेत्र की आठ ग्राम पंचायतों में पूर्व में बनाए गए तालाबों के निरीक्षण के दौरान कही। साथ ही श्री तोमर ने ग्रामीणों से पेयजल, सड़क, बिजली सहित अन्य शासकीय योजनाओं के विषय में चर्चा की।
इस भ्रमण के दौरान विधायक भारत सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, वन संरक्षक विक्रम सिंह, मुख्य अभियंता जल संसाधन एन पी कोरी, जिला पंचायत सदस्य कप्तान सिंह सहसारी, वीरेन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। श्री तोमर ने कहा कि पूर्व में बनाई गई जल संरचनाओं को अगर संरक्षित कर लिया जाए तो भविष्य में पानी की समस्या से निजात पाई जा सकती है। इसी क्रम में उन्होंने घाटीगाँव विकासखण्ड के ग्राम आरोन के वेटनरी तालाब, सिमरिया तालाब, पाटई के पर्कोलेशन टैंक, करही तालाब, ग्राम बन्हेरी में बनाए गए वाटरशेड तालाब का स्थल निरीक्षण किया। श्री तोमर ने कहा कि वर्ष 1997 में 81 लाख रूपए की लागत से ग्राम सिमरिया में बनाए गए तालाब से किसानों और ग्रामीणों को कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इसे उपयोगी बनाने के लिये जल संसाधन विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ रूपए की और राशि की आवश्यकता बतलाई गई है। श्री तोमर ने इस तालाब को पूर्ण करने के लिये जल संसाधन, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की संयुक्त बैठक कलेक्टर डॉ. संजय गोयल की अध्यक्षता मे आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीनों विभाग आपसी समन्वय से इसे शीघ्रता से पूर्ण करें, जिससे इसका लाभ स्थानीय नागरिकों को प्राप्त हो सके।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत आरोन में वेटनरी विभाग की 316 हैक्टेयर जमीन पर वर्ष 2002 में साढ़े 9 लाख रूपए से बनाए गए तालाब के निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री कोरी ने बताया कि सूखा राहत मद से बनाए गए इस तालाब में जितना पानी एकत्र होता है वह पूरा सीपेज हो जाता है। इसके सुदृढ़ीकरण में 68 लाख रूपए खर्च होने का अनुमान है। जिस पर श्री तोमर ने कहा कि आप प्राक्कलन तैयार करें, पैसे की व्यवस्था मैं करूँगा। आवश्यक होगा तो इसके लिये मुख्यमंत्री से भी चर्चा करूँगा। उन्होंने माता खो मंदिर के संत की माँग पर ग्राम आरोन से माता खो तक तीन किलोमीटर सड़क बनाने के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। ग्राम पंचायत पाटई के भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और गाँव में पेयजल की स्थिति के बारे में जाना। इसके बाद श्री तोमर ने वाटरशेड मिशन के अंतर्गत बनाए गए पर्कोलेशन टैंक का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसका गहरीकरण कराया जाए, जिससे वर्ष भर पानी संग्रहीत हो सके।
श्री तोमर ने ग्राम पंचायत करही के भ्रमण के दौरान गाँव की चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी माँग पर ग्राम करही में दो हैण्डपम्प हरिजन बस्ती और आदिवासीपुरा में लगाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों की माँग पर गाँव के समीप वन क्षेत्र में तालाब निर्माण की माँग पर डीएफओ को स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। इसके उपरांत श्री तोमर ने ग्राम करही के बाहर 48 लाख रूपए की लागत से बनाए गए तालाब का भी निरीक्षण किया। इस तालाब में पूर्व में बनाई गई मोरी को बंद करने और वेस्ट बीयर की ऊँचाई लगभग एक फुट बढ़ाने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए।
उन्होंने ग्राम पंचायत बन्हेरी में भ्रमण के दौरान ग्राम बन्हेरी से रामपुरा तक सड़क निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग क्र.-2 को दिए। साथ ही ग्रामीणों की माँग पर दो लाख रूपए सांसद निधि से हरिजन बस्ती में सीमेंट कंक्रीट रोड़ निर्माण, ग्राम बन्हेरी से रामपुरा तक तथा ग्राम सेंकरा से बरहाना तक डाम्बर रोड़ बनाए जाने और एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराए जाने की घोषणा भी की। उन्होंने अधिकारियों के साथ ग्राम बन्हेरी में वाटाशेड मिशन के अंतर्गत बनाए गए तालाब का भी अवलोकन किया। तालाब में इस समय उपलब्ध पानी को देखते हुए उन्होंने इस तालाब के आकार को बढ़ाने तथा तालाब के समीप कराए गए वृक्षारोपण को पानी उपलब्ध कराने के लिये सोलर पम्प स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके लिये जल संसाधन विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेंगे। इसके उपरांत श्री तोमर ने ग्राम पंचायत बडकागाँव में सांसद निधि से पाँच लाख रूपए की लागत वाले सामुदायिक भवन का निर्माण कराने तथा मेन रोड़ से शंकर मंदिर तक सीसी रोड़ का निर्माण कराने की घोषणा भी की। श्री तोमर ने ग्राम पंचायत करही और पाटई में हितग्राहियों को आवासीय पट्टे भी वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *