जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक तालाब में आज सुबह एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। गढा पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूपाताल पावर हाउस के पास तालाब के पानी में आज सुबह एक नवजात का शव बरामद होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए नजदीकी क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है।