दमोह । मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा ब्लॉक के गैसाबाद थाना क्षेत्र के  मुहरई गांव में एक पिता ने अपनी तीन बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया। गंभीर हालत में चारों को हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां पिता सहित दो बेटियों की मौत हो गई। बड़ी बेटी की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल दमोह ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। चारों का पोस्टमॉर्टम हटा में होगा।

तालाब किनारे तड़फते मिले 

बताया जा रहा है कि विनोद जाट हरियाणा निवासी है.।  विनोद अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था. यहां मंगलवार को विनोद ने पहले अपनी तीन बेटियों को मारा. इसके बाद उसने खुद आत्मघाती कदम उठा लिया. जिसके बाद चारों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पिता विनोद जाट, महक 2 साल, खुशबू 4 साल को मृत घोषित किया. जबकि खुशी 7 वर्ष की हालत गंभीर होने के चलते दमोह जिला असपातल रेफर किया गया. हालांकि हालत गंभीर होने के चलते तीसरी बच्ची ने भी दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह  विनोद अहिरवार बेटियों को लेकर बाजार में समोसा खिलाने पड़ोसी गजेंद्र की बाइक लेकर गए थे। तीन बेटियों की मां जूली  ने बताया कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी। वह अपने मायके मुहरई गांव आई थे। मेरे  पति 25 अप्रैल को आए थे।जब कुछ देर बाद पड़ोसी बाइक लेकर आ  गया। जब उससे पूछा कि मेरे पति और  बच्चे कहां है, तो उसने बताया कि वह  तालाब पर बैठे हैं। देर हुई तो हमने अपने  छोटे भाई को देखने के लिए भेजा, लेकिन  तभी सामने से कुछ मोहल्ले के लड़के आए।  उन्होंने बताया- मेरे बच्चे और पति तालाब  किनारे तड़प रहे। हम लोग वहां पहुंचे तो सभी तड़फते मिले। इनको अस्पताल ले जाया गया।

घटना की खबर दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी और सीएसपी अभिषेक तिवारी को लगी.तो तत्काल मौके पर sdop प्रशांत सुमन सीएसपी अभिषेक तिवारी,टीआई मनीष कुमार,महिला थाने से सब इंस्पेक्टर प्रियंका पटेल, आरक्षक सुमित चौबे ने पहुंचकर तीनों बच्ची की मां और विनोद की पत्नी जूली तथा सास मंझली बाई उर्फ कविता से घटना के संबंध में जानकारी ली. 

एसडीओपी प्रशांत सुमन ने बताया “विनोद करीब 20 दिन से अपनी ससुराल में ही था. उसकी पत्नी भी अपने बच्चों के साथ यहीं मायके में थी. किसी बात को लेकर पारिवारिक तनाव चल रहा था. घटना के पूर्व विनोद अपनी तीनों बच्चियों को घर से बाहर कहीं ले गया, जहां कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर तीनों को पिला दया. इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली.पुलिस मामले की जांच कर रही है।