तीसरे विश्व युद्ध पर आधारित एक फिल्म में Prabhas (प्रभास) और Deepika Padukone (दीपिका पादूकोण) साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों में से एक विजयंती मूविज द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही इस बारे में आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। फिल्म का नाम Prabhas 21 बताया जा रहा है। हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। प्रोडक्सन कंपनी के 50 पूरे होने के अवसर पर यह फिल्म बनाई जा रही है। जाहिरतौर पर यह बड़े बजट की फिल्म है। यह पहला मौका होगा जब Prabhas और Deepika Padukone किसी फिल्म में साथ काम करेंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह एक sci-fi ड्रामा है, जिसका निर्माण नाग अश्विनी करेंगे। नाग अश्विनी की डायरेक्ट की गई तेलुगु फिल्म महानती को हाल ही में नेशनल अवार्ड मिला है। फिल्म में कीर्ति सुरेश ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी। इस तरह पैन इंडिया रिलीज वाली यह प्रभास की तीसरी फिल्म होगी।इससे पहले बाहूबली और साहो में Prabhas को खूब कामयाबी मिली है। फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी और 2022 में रिलीज होगी। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम अभी शुरू नहीं हुई है और निर्माता-निर्देशक देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

अभी Prabhas अपनी नई फिल्म राधे श्याम की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। वहीं Deepika Padukone कबीर खान की 83 रिलीज होने का इंतजार कर रही है। यह फिल्म 1983 की क्रिकेट वर्ल्ड कप विजय पर बनी है। इसके बाद Deepika Padukone का अगला प्रोजेक्ट धर्मा प्रोडेक्सन के साथ है, जिसकी शूटिंग अभी शुरू नहीं हो सकी है। अब फैन्स को Prabhas 21 के आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला पोस्टर जल्द रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *