00000000ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि आनंद आंतरिक सुख है। इसे महसूस किया जा सकता है। निस्वार्थ भाव से किया गया त्याग हमें आनंद की अनुभूति कराता है। उन्होंने कहा कि दूसरों को वस्तु या सहयोग जिसकी लेने वाले को आवश्यकता हो उसे देने से हमें जो आनंद प्राप्त होता है वह भौतिक सुख सुविधाओं से नहीं हो सकता। उन्होंने यह बात ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा रोडवेज बस स्टेण्ड पर नगर निगम द्वारा संचालित रेन बसेरे में आनंद महोत्सव के अंतर्गत बनाए गए अर्पणम आनंद केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने इस अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह भी दी।
कार्यक्रम में प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह ने कहा कि किसी चीज का हमारे लिये अब कोई मोल न हो लेकिन हो सकता है वह वस्तु किसी के जीवन की जरूरत को पूरा कर उसे आनंद की अनुभूति करा सकती है। उसकी दुआओं से अपको भी ईश्वर आनंदित कर सकता है। इसी भाव से मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की पहल पर ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा नगरवासियों को यह अवसर प्रदान किया है कि वे इस आनंद के सहभागी बन सकें।
इस अवसर पर आनंद विभाग के नोडल अधिकारी एडीएम शिवराज वर्मा, मध्यप्रदेश कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष मुंशीलाल, विधायक भारत सिंह कुशवाह, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, सभापति राकेश माहौर, संभाग आयुक्त एस एन रूपला, कलेक्टर डॉ. संजय गोयल, पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष व नगर निगम आयुक्त अनय द्विवेदी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *